scorecardresearch
 
Advertisement

Al-Zawahiri Update: मारा गया आतंक का आका, देखें जवाहिरी की मौत से जुड़े 25 अपडेट्स

Al-Zawahiri Update: मारा गया आतंक का आका, देखें जवाहिरी की मौत से जुड़े 25 अपडेट्स

अलकायदा का सरगना अल जवाहिरी काबुल में मारा गया, अमेरिका ने ड्रोन स्ट्राइक में उसे ढेर कर दिया. अलजवाहिरी काबुल के शिपुर इलाके में छिपा था, सीआईए ने खुफिया जानकारी दी थी. खुफिया जानकारी मिलते ही अमेरिका ने अलजवाहिरी पर अटैक किया, हमले में 2 हेलफायर मिसाइल और ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. शनिवार रात 9 बजकर 48 मिनट पर अमेरिका ने ऑपरेशन अलजवाहिरी को अंजाम दिया. ओसामा बिन लादेन की मौत के बाद अलजवाहिरी को आतंकी संगठन अलकायदा की कमान मिली थी. अलजवाहिरी काबुल के शिपुर इलाके में इसी घर में छिपा था, उसके बालकनी में आते ही अमेरिका ने सधा अटैक किया. देखें 25 अपडेट्स.

Al Qaeda leader Al Zawahiri was killed in Kabul by the US in a drone strike. Alzawahiri was hiding in Kabul's Shipur area. 2 Hellfire missiles and drones were used in the attack. Watch 25 updates on Al Zawahiri's death.

Advertisement
Advertisement