भारत के रहने वाले रूपिंदर और उनकी बीवी सुखप्रीत इटली के बारी कई साल पहले आए और यहां के ही होकर रह गए. यहां उनका 'नमस्ते इंडिया' करके रेस्टोरेंट है. प्रधानमंत्री मोदी के इटली दौरे में उनके साथ आए हुए स्टाफ का खाने- पीने का बंदोबस्त 'नमस्ते इंडिया' से हो रहा है. मिलिए इसके मालिक रूपिंदर और उनकी बीवी सुखप्रीत से.