ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रहने वाली एक महिला को मगरमच्छों का साथ इतना पसंद है कि उसने अपने पति तक को छोड़ दिया. विकी लोविंग नाम की ये महिला अपने घर में ही मगरमच्छों को पालती है और उनका पूरा ख्याल भी रखती है. विकी ने छोटे-बड़े कई मगरमच्छ पाल रखे हैं.