इस धरती से परे भी कोई है, जिसकी नजर है हम पर, कोई है जो हमें सुन रहा है. यही यकीन है दुनिया के दिग्गज अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को. तभी तो दूसरी दुनिया के उन बाशिंदों तक वैज्ञानिकों ने भेजे हैं रेडियो सिग्नल. धरती से 20 प्रकाश वर्ष दूर स्थित ग्रह ग्लीस 581 डी पर मची है जीवन की हलचल.