ये वारदात मेक्सिको के तिजुआना शहर में हुई. ये इलाका ड्रग्स माफिया और आपराधिक गिरोहों के गैंगवार के लिए बदनाम है. मेक्सिको पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने एक कार डीलर के शोरूम के पास अस्पताल पर फायरिंग की.