मैक्सिको के रिजॉर्ट शहर अकापुल्को में अचानक आए तूफान से 8 गाड़ियां समुद्र में जा फंसी. इस दौरान टूरिस्ट तमाशा देखते रहे. मौके पर पहुंचे बचाव दल ने किसी तरह समुद्र में फंसी गाड़ियों को बाहर निकाला. अचानक आए तूफान के चलते सड़क पर कीचड़ जम गया, जिसे बुल्डोजर की मदद से साफ किया गया.