अमेरिका के मैक्सिको में न्यूवो लायन में जनप्रतिनिधियों ने सारी मर्यादा ताक पर रख दी और सदन के भीतर ही आपस में भिड़ गए. नेताओं ने आपस में जमकर धक्का मुक्की की और एक ने तो कुर्सी तक उठा ली. ये हंगामा सदन में बहस कराने की मांग को लेकर हुआ.