चित्रकार एम. एफ हुसैन फिलहाल लंदन में हैं, लेकिन वे भारत आने को बेताब हैं. उन्होंने कहा कि उनके कहीं भी जाने पर पाबंदी नहीं है. उन्होंने कहा कि उन्हें धमकियां देने वाले लोग आज नहीं, तो कल जरूर समझ जाएंगे. हुसैन का मानना है कि ज्यादातर लोग कला की अहमियत जानते हैं.