अगर हम कहें कि पॉप संगीत के सम्राट माइकल जैक्सन की हैसियत सिर्फ बीस हजार रुपये के बराबर थी तो एकबारगी शायद आप यकीन न करें. लेकिन यह सच है. अपने आखिरी दिनों में माइकल पाई पाई का मोहताज था और बैंकों की नजर में उसकी हैसियत इससे ज्यादा की नहीं थी.