कर्ज के दलदल से निकलने के लिए माइकल ने क्या क्या नहीं किया. बैंक से कर्ज लेने के लिए माइकल ने झूठे नामों से लोन अप्लाई किया और ऐसा उसने एक बार नहीं 20 बार किया. कभी माइकल क्राइस्ट-जेहोवा बना तो कभी माइकल जैक्सन से माइक जे जैक्सन हो गया.