कनाडा के दक्षिणी अलब्रेटा इलाके में शुक्रवार को हुई एक त्रासदी. इस त्रासदी के बाद इलाके के हवाई अड्डे बंद कर दिए गए. मौके पर बचाव दल और फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंची.चारो ओर आग और धुएं का गुबार था. इसके बीच में एक शख्स की जोरों से तलाश हो रही थी. पर वो कहीं नही मिल रहा था. कौन है वो शख्स और वो कहां है और क्यों हो रही थी उसकी खोज.