ब्रिटेन के शोरहम शहर में एयरशो के दौरान कुछ दो एयरक्राफ्ट हवा में मंडरा रहे थे. आसमान में कलाबाजियां चल रही थीं. 35 साल के पायलट माइक न्यूमैन एयरक्राफ्ट से स्टंट दिखा रहे थे. नीचे हजारों लोगों की भीड़ हौसलाअफजाई के लिए लेकिन अचानक ये एयरक्राफ्ट डगमगाने लगा और फिर सीधे मुंह के बल जा गिरा एयरक्राफ्ट.