चीन के उत्तरपूर्व इलाके में एक बुजुर्ग महिला को एक बर्फ बन चुकी नदी में डूबने से बचा लिया गया. फुशुन इलाके में ठंड से जम चुकी नदी पर चहलकदमी का लुत्फ उठाने गई 70 साल की महिला बर्फ के एक सुराख में फंस गई.