scorecardresearch
 
Advertisement

कितना शक्तिशाली है MOAB बम

कितना शक्तिशाली है MOAB बम

बगदागी बिग्रेड पर कल गिराया गया ये महाबम. आखिर कितना शक्तिशाली है. इससे आपको वहां हुए विध्वंस का अंदाजा लग सकेगा. कल जहां बम गिराया गया वहां करीब 300 मीटर यानी तीन फुटबाल मैदान के बाराबर गड्ढा बन गया है. बताया जाता है कि जहां ये बम गिरता है वहां की ऑक्सीजन को कुछ मिलीसेंकड के अंदर ही खत्म कर देता है.इसके दायरे में आने वाली हर इमारत खाक में मिल जाती है कोई भी इमारत का साबूत बच पाना करीब करीब नामुमकिन होता है. तीन सौ मिटर के दायरे में रहने वालों के कान खराब हो जाते हैं. यानी उनकी सुनने की क्षमता खत्म हो जाती है. इतनी गर्मी पैदा होती है कि इलाके के जलाशय सूख जाते हैं और 300 मीटर के दायरे में किसी का भी बच पाना नामुमकिन होता है.

Advertisement
Advertisement