मलेशिया में एक मॉडल को मिली है कोड़े खाने की सज़ा, और ये सज़ा मिली है बीयर पीने के लिए. इस मॉडल का नाम है कार्तिका सारी देवी सुकर्णो. सुकर्णो मलेशिया की पहली महिला बनने जा रही हैं, जिन्हें बीयर पीने के लिए शरिया कोर्ट ने 6 कोड़े की सज़ा सुनाई है.