अमेरिका के एक फैशन शो के दौरान मॉडलों ने इतनी ऊंची हील की सैंडलें पहनी थी कि रैंप पर उनका चलना भी मुश्किल हो रहा था. यही कारण रहा कि ज़्यादातर मॉडल एक के बाद एक रैंप पर लड़खड़ाकर गिरने लगीं. हद तो तब हो गई जब कुछ मॉडलों ने हाथ में सैंडल लेकर वॉक पूरी की.