रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयरलैंड और अमेरिका की यात्रा पर बुधवार सुबह करीब 6 बजे नई दिल्ली से रवाना हो गए हैं. पीएम 7 दिन के विदेश दौरे पर पहले पड़ाव में आयरलैंड जाएंगे. इसके बाद 25 सितंबर को वह संयुक्त राष्ट्र की मेजबानी वाले सम्मेलन को संबोधित करेंगे. यह सम्मेलन 25 से 27 सितंबर तक आयोजित होगा.