फ्रांस की राजधानी पेरिस में सोमवार को जहां जलवायु परिवर्तन सम्मेलन का आगाज हुआ, वहीं पहले ही दिन भारत-पाकिस्तान के रिश्तों को लेकर 'मौसम बदलने' के भी संकेत मिले हैं. यहां प्रधानमंत्री मोदी और पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम नवाज शरीफ का आमना-सामना हुआ. दोनों नेताओं ने हाथ मिलाकर गर्मजोशी के साथ एक-दूसरे का अभिनंदन किया, वहीं कुछ देर बातचीत करते भी नजर आए.