कहीं पर भी ज्वालामुखी फटने की खबर सुनकर ही मन में जैसे खौफ सा छा जाता है. क्योंकि ज्वालामुखी फटने पर उससे निकलने वाली राख और लावा उसके आसपास रहने वालों के लिए तबाही का सबब बन जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ है जापान में. यूं तो जापान में अक्सर ज्वालामुखी फटते रहते हैं. लेकिन ताजा मामले में दक्षिणी द्वीप क्यूशू (Kyushu) में स्थित माउंट एसो (Mount Aso) नाम के ज्वालामुखी (Volcano) में विस्फोट के बाद उसकी राख तकरीबन 11,500 फीट ऊपर तक आसमान में फैल गई. इसका मंजर काफी खौफनाक है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है.