scorecardresearch
 
Advertisement

31 अगस्त के बाद क्या हैं Taliban और दुन‍िया के सामने चुनौतियां, ग्राफिक्स के जरिए समझें

31 अगस्त के बाद क्या हैं Taliban और दुन‍िया के सामने चुनौतियां, ग्राफिक्स के जरिए समझें

31 अगस्त से बाद NATO सेना अफगानिस्तान में नहीं रहेगी,मुल्क में तालिबानी राज होगा लेकिन तालिबान की ताजपोशी से पहले आतंकियों की वापसी शुरू हो गई है. एक तरफ अफगानी लोग मुल्का छोड़ कर जा रहे हैं तो दूसरी तरफ आतंकियों का वेलकम किया जा रहा है. खूंखार आतंकियों को अफगानिस्तान में बुलाया जा रहा. ओसामा बिन लादेन का सिक्यूरिटी इंचार्ज भी काबुल पहुंच चुका है. खमहिलाओं के साथ बर्बरता की जा रही. मीडिया को बंदूक के सहारे दबाया जा रहा है. ऐसे में सवाल उठ रहा है अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना के जाने के दुनिया के सामने कौन सी बड़ी चुनौतियां सामने आने वाली है. देखें वीडियो.

NATO forces are leaving Afghanistan in the next 24 hours. But before the Taliban rule, Dreaded terrorists are being called to Afghanistan. The security in charge of Osama bin Laden has also reached Kabul. Women are being vandalized. The media is being suppressed with the help of guns. In such a situation, the question arises, what challenges the world going to face after the US Army from Afghanistan. Watch video.

Advertisement
Advertisement