scorecardresearch
 
Advertisement

Afghanistan में आज बनेगी Taliban सरकार, Mullah Baradar संभालेगा कमान

Afghanistan में आज बनेगी Taliban सरकार, Mullah Baradar संभालेगा कमान

अफगानिस्तान में तालिबान शुक्रवार यानी आज अपनी नई सरकार बनाएगा. मुल्ला बरादर को तालिबान की नई सरकार की कमान सौंपी जाएगी. काबुल में शुक्रवार को तालिबान अपनी नई सरकार का गठन करेगा. मुल्ला बरादर इस सरकार की अगुवाई करेगा. साथ ही तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर का बेटा मुल्ला मोहम्मद याकूब, शेर मोहम्मद अब्बास स्टेनकजई भी तालिबान की इस सरकार में अहम पदों पर होंगे. फगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनने से पहले काबुल में तालिबान ने सख्ती बढ़ा दी है, जगह जगह पर तालिबानी चेकिंग कर रहे हैं, हर चौराहे पर बैरिकेड लगाए गए हैं और आने जाने वाली गाड़ियों पर सख्त नज़र रखी जा रही है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Mullah Baradar, the head of the Taliban's political office, will lead the new government in Afghanista. Mullah Mohammad Yaqoob, the son of late Taliban founder Mullah Omar, and Sher Mohammad Abbas Stanekzai will take senior positions in the government. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement