एक दिन पहले मालदीव की राजधानी माले में एक कार्यक्रम के दौरान वहां के पर्यावरण मंत्री पर जानलेवा हमला हुआ. और इस दौरान हमलावर ने चाकू से उन पर वार करने की कोशिश की. हालांकि मालदीव के पर्यावरण मंत्री इस हमले में किसी तरह बच गए और उन्हें ज्यादा गम्भीर चोटें नहीं आईं. ये हमला क्यों हुआ, इसके पीछे के कारण स्पष्ट नहीं है. लेकिन कहा जा रहा है कि कट्टरपंथी इसका कारण हो सकते हैं.
There was a deadly attack on the Environment Minister of Maldives in the capital city, Male. And during this, the attacker tried to stab him with a knife. However, the minister did not suffer any serious injuries. Watch this report.