पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ रविवार को पाकिस्तान लौट रहे हैं. इरादा सियासी है. 11 मई को पाकिस्तान में आम चुनाव होने है, जिसमें मुशर्रफ की पार्टी हिस्सा ले रही है. मुशर्रफ चाहते हैं कि वो खुद अपनी पार्टी का चुनावों में नेतृत्व करें. देश में इस वक्त जिस तरह के सियासी हालात हैं उसमें मुशर्रफ को अपनी पार्टी के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है और शायद यही वजह है कि तमाम खतरों के बावजूद वो पाकिस्तान वापस आ रहे हैं.