अपने पड़ोसी देश म्यांमार में पिछले दिनों तख्ता पलट हो गया. सेना ने सरकार को बेदखल कर दिया और सत्ता हथिया ली. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कर रही है एरोबिक्स. दावा किया जा रहा है कि महिला के एरोबिक्स करते करते ही म्यांमार में तख्ता पलट हो जाता है. क्या है इस वीडियो की सच्चाई, देखें इस वीडियो में.