नेपाल के मस्तांग इलाके की पहाड़ियों पर खोजकर्ताओं ने हजारों रहस्यमयी गुफाएं तलाशी हैं. खोजी दल के मुताबिक करीब तीन हजार साल पहले इंसानों ने गुफाओं को तैयार किया था. चौंकाने वाली बता है कि गुफाओं तक पहुंचने के लिए कोई रास्ता नहीं बनाया गया था.