scorecardresearch
 
Advertisement

Nancy Pelosi Taiwan Visit: नैंसी पेलोसी का ताइवान दौरा, चीन पर है कूटनीतिक प्रहार?

Nancy Pelosi Taiwan Visit: नैंसी पेलोसी का ताइवान दौरा, चीन पर है कूटनीतिक प्रहार?

अमेरिकी स्पीकर नैंसी पेलोसी मंगलवार देर शाम ताइवान पहुंचीं. US स्पीकर के इस दौरे से चीन और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ता नजर आ रहा है. वहीं, स्पीकर के इस दौरे से अमेरिका ने ताइवान के साथ प्रतिबद्धता दिखाने की कोशिश की. जबकि चीन इसे अपना क्षेत्र बताता है. उधर, चीन अमेरिकी स्पीकर के इस दौरे को क्षेत्र की शांति और स्थिरता के लिए खतरा बता रहा है. चीन-अमेरिका के बीच तकरार बढ़ गया है. अमेरिका की स्पीकर नैंसी पेलोसी के बयानों से भड़के चीन ने ताइवान के आसपास छह जगहों पर लाइव-फायर ड्रिल करने की चेतावनी दी है. वहीं ताइवान ने इसे अपनी सीमा और संप्रभुता का उल्लंघन बताया है.

Nancy Pelosi arrived in Taiwan late Tuesday evening. The tension between China and America seems to be increasing due to this visit of the US speaker. China is saying that this visit of the American speaker is a threat to the peace and stability of the region.

Advertisement
Advertisement