अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी अपनी यात्रा पर ताइवान पहुंच चुकी हैं. आज नैंसी पेलोसी ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन से मुलाकात करेंगी. भारतीय समय के मुताबिक सुबह 8 बजे ये बैठक होने वाली है. दोनों नेताओं की इस मुलाकात पर दुनिया भर की नजरें टिकी हैं. नैंसी पेलोसी के ताइवान दौरे को लेकर चीन लगातार विरोध कर रहा है. चीन ने इसे अपनी संप्रभुता पर हमला बताते हुए धमकी भी थी कि वो नैंसी पेलोसी के विमान को ताइवान नहीं आने देगा. चीन के विरोध को देखते हुए नैंसी पेलोसी कड़ी सुरक्षा के बीच ताइवान पहुंची. चीन की चेतावनी को देखते हुए विमान को एस्कॉर्ट तक ताइपेई तक लाया गया.