scorecardresearch
 
Advertisement

नांगरहार एयरस्ट्राइक: Kabul में America के सामने अब भी है बड़ी चुनौती

नांगरहार एयरस्ट्राइक: Kabul में America के सामने अब भी है बड़ी चुनौती

आज सुबह अमेरिका ने आईएसआईएस के ठिकानों पर ड्रोन से हमला किया और दावा किया कि साजिश कर्ता को ढेर कर दिया गया है. अमेरिका ने बदला ले लिया. काबुल हमले के 48 घंटे भी नहीं हुए थे कि इस्लामिक स्टेट के खुरासान गुट पर अमेरिकी ड्रोन कहर बनकर टूटा. अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने दावा किया कि उसने साजिशकर्ता का सफाया कर दिया है. अफगानिस्तान के नांगरहार में अमेरिकी ड्रोन अचानक आसमान में नजर आया और उसने इस्लामिक स्टेट खुरासान के ठिकाने पर बम गिरा दिया.

This morning the US launched a drone strike on ISIS-occupied areas. The US claimed that the conspirators of the Kabul airport attack had been killed. After the terror attack in Kabul, President Joe Biden announced that revenge will be taken. America planned the attacked and used unmanned aircraft to carry out the operation in Afghanistan.

Advertisement
Advertisement