प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे पर सबकी नज़र है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात में टैरिफ पर चर्चा होगी. एलन मस्क, विवेक रामास्वामी और अमेरिकी एनएसए से भी पीएम की मुलाकात हुई. भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों पर असर डालने वाले फैसले की घोषणा हो सकती है. दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग और टेक्नोलॉजी पर भी बातचीत संभव है. भारतीय अवैध प्रवासियों का मुद्दा भी उठ सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अहम मुलाकात होने वाली है.