scorecardresearch
 
Advertisement

Adobe के सीईओ Shantanu Narayen से मिले PM Modi, डिजिटल इंडिया, निवेश पर हुई चर्चा

Adobe के सीईओ Shantanu Narayen से मिले PM Modi, डिजिटल इंडिया, निवेश पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों के लिए अमेरिका के दौरे पर हैं. दौरे के पहले दिन पीएम ने कई कंपनियों के सीईओ से मुलाकात और भविष्य में निवेश समेत अन्य विषयों पर चर्चा की. पीएम ने अडोबी के चेयरमैन शांतनु नारायण से भी मुलाकात की. इस दौरान युवाओं को स्मार्ट शिक्षा प्रदान कराने को लेकर बातचीत हुई. साथ में शिक्षा और स्वास्थ्य के भी मुद्दे पर बात हुई. डिजिटल इंडिया को भी बढ़ावा देने पर जोर. पीएम मोदी आज यूएस की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मुलाकात करेंगे. देखें वीडियो.

On Thursday, Prime Minister Narendra Modi meets CEO Shantanu Narayen in Washington DC, USA. They discussed Adobe’s ongoing collaboration and future investment plans in India. Discussions also focused on India’s flagship program Digital India, providing smart education to youngsters. CEO Shantanu praises PMs for their extraordinary vision. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement