प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिनों के लिए अमेरिका के दौरे पर हैं. प्रधानमंत्री भारतीय समयनुसार सुबह के 3:30 बजे वॉशिंगटन एयरपोर्ट पहुंचे. वाशिंगटन पहुंचने पर भारतीय समुदाय द्वारा मोदी का अभिनंदन किया गया. लोगों ने हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के नारे भी लगाए. पीएम ने गर्मजोशी के साथ भारतीयों से मुलाकात की. पीएम अपने यूएस दौरे के दौरान अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन, उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस, ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन और जापान के पीएम योशीहिदे सुगा से मिलेंगे. साथ में दिग्गज कंपनियों के सीईओ से भी मुलाकात करेंगे. देखें वीडियो.