यूक्रेन पर रूस का हमला तीसरे महीने में प्रवेश कर चुका है. पिछले दो महीनों में रूसी सैनिकों की ओर से यूक्रेन के कई शहरों को तबाह कर दिया गया है. कई शहर खंडहर में तब्दील हो गए हैं. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को संयुक्त राष्ट्र के चीफ से उम्मीद है कि वे पुतिन से मुलाकात में यूक्रेन का पुरजोर समर्थन करेंगे. रूस के ताबड़तोड़ हमलों के बीच यूक्रेन ने मारियुपोल प्लांट के पास रूस के साथ बातचीत का प्रस्ताव रखा है. जेलेंस्की के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने कहा कि यूक्रेन ने मारियुपोल स्टील प्लांट के बगल में रूस के साथ बातचीत का प्रस्ताव दिया है. एरेस्टोविच ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा कि रूस ने उस प्रस्ताव का जवाब नहीं दिया है.