scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: नाटो देशों और रूस में होगी भ‍िड़ंत! देखें किसमें कितना है दम

Russia-Ukraine War: नाटो देशों और रूस में होगी भ‍िड़ंत! देखें किसमें कितना है दम

Russia-Ukraine War: कीव के कई इलाकों में अब भी रूस की सेना मौजूद है और बाहरी इलाकों में यूक्रेनी सेना के साथ भयानक जंग चल रही है. चेर्नोबिल रीजन का एक बड़ा हिस्से पर अब भी रूस की सेना मौजूद है. इसके अलावा चेर्नीहीव रीजन लगभग पूरी तरह से रूस के नियंत्रण में ही है. इसी के साथ साथ कोनोटॉप पर भी रूसी सेना मौजूद है. प्राइलुकी पर यूक्रेन का नियंत्रण है लेकिन उसके उत्तरी इलाके में बसे शहरों में रूस के सैनिक मौजूद हैं. खारकीव रीजन में भी रूसी सेना की मौजूदगी है. यहां पर जंग अभी चल रही है और रूस की सीमा से लगे इलाके अब भी रूस के नियंत्रण में हैं. इस बीच ये जानना भी जरूरी है कि अगर NATO बीच में आता है तो किसके पास ज्यादा मिलिट्री पावर है? क्या NATO रूस का सामना कर पाएगा या रूस करेगा परमाणु बम का इस्तेमाल? जानने के लिए देखें.

The Russian troops is still attacking in many areas of Ukraine and there is a terrible war going on with the Ukrainian Army. Watch this video to know what is NATO's role in this war.

Advertisement
Advertisement