scorecardresearch
 
Advertisement

Russia-Ukraine War: रूस का खुलकर विरोध लेकिन यूक्रेन की सैन्य मदद से इंकार, NATO का क्या है रुख?

Russia-Ukraine War: रूस का खुलकर विरोध लेकिन यूक्रेन की सैन्य मदद से इंकार, NATO का क्या है रुख?

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुएल मैक्रों और अमेरिकी गठबंधन के तमाम बड़े नेता रूसी हमले से पहले यूक्रेन की रक्षा का भरोसा दे रहे थे. अब वही नेता रूस के आक्रमण के बाद भी सिर्फ जुबानी जवाब दे रहे हैं और यूक्रेन की मदद के लिए नेटो सेना भेजने से उन्होंने साफ इंकार कर दिया. नेटो के नेता खुलकर रूस का विरोध तो कर रहे हैं, साथ ही चेतावनी और धमकियां भी दे रहे हैं कि रूस को इसका अंजाम भुगतना होगा लेकिन यूक्रेन की मदद से उन्होंने हाथ खींच लिए हैं. यूक्रेन पर हमले की सजा देने के लिए बाइडेन अमेरिका ने रूस पर और कड़े प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है. लेकिन प्रतिबंधों से क्या होगा?

US President Joe Biden, British PM Boris Johnson, French President Emmanuel Macron, and all top US coalition leaders were promising Ukraine's defense before the Russian attack. Now the same leaders refused to send NATO forces to help Ukraine. NATO leaders are openly opposing Russia but have denied military help to Ukraine.

Advertisement
Advertisement