Russia-Ukraine War: जैसे-जैसे रूस-यूक्रेन युद्ध बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे विश्व युद्ध का खतरा भी बढ़ रहा है. अमेरिका और नाटो देशों को ये डर सता रहा है कि रूस सिर्फ यूक्रेन तक ही नहीं रुकेगा. लिहाजा उसने रूस की घेरबांदी तेज कर दी है, वहीं रूस पहले ही चेतावनी दे चुका है कि दखल देने वाला ऐसा अंजाम भुगतेगा जिसे इतिहास में कभी नहीं देखा होगा. रूस का प्रहार अब साफ तौर पर वर्ल्ड वॉर की ओर बढ़ता नज़र आ रहा है क्योंकि एक तरफ जेलेंस्की कहते हैं कि वो पुतिन से हर हाल में बातचीत करने को तैयार हैं. वहीं दूसरी तरफ नाटो की मदद से रूस को सबक सिखाने का दम भी भर रहे हैं. देखें वीडियो.
Russia-Ukraine war has entered in its fourth week. Meanwhile Zelensky appealed NATO to talk over Ukraine and this war. Watch this video to know more.