नवाज शरीफ के पाकिस्तान लौटने का प्लान तो सामने आ गया है लेकिन क्या नवाज शरीफ का पाकिस्तान लौटना इतना आसान है? क्या नवाज शरीफ के खिलाफ अदालत में जो मुकदमे हैं, नवाज शरीफ को जिन मुकदमों में सजा मिल चुकी है. क्या उसे रद्द करने की सेटिंग अदालतों से हो चुकी है? क्या अदालत से इलाज के नाम पर 4 हफ्ते की मुहलत लेकर 4 साल से लंदन में ऐश फरमा रहे नवाज शरीफ को एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा? पाकिस्तान में और क्या प्लान है? ये भी देख लेते हैं.
Nawaz Sharif will be arrested from the airport itself after returning to Pakistan? What other plans do people have in their mind? Watch this video to know.