एक तरफ भारत उबल रहा है तो दूसरी तरफ नवाज शरीफ उरी हमले पर मुंह छुपा रहे हैं. यूएन जनरल असेंबली में भाषण देने न्यूयार्क पहुंचे नवाज शरीफ ने अमेरिका के सामने फरियाद लगाई की वो कश्मीर मामले में दखल दे. लेकिन जब भारतीय मीडिया ने उरी पर उनसे सवाल किया तो क्या हुआ आप खुद देखिए...