scorecardresearch
 
Advertisement

4 साल के निर्वासन के बाद पाकिस्तान लौटेंगे नवाज शरीफ, जानें क्या है प्लानिंग?

4 साल के निर्वासन के बाद पाकिस्तान लौटेंगे नवाज शरीफ, जानें क्या है प्लानिंग?

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ 4 साल के निर्वासन के बाद पाकिस्तान लौटने वाले हैं. नवाज शरीफ की पार्टी के हवाले से दावा किया गया है कि 21 अक्टूबर को नवाज शरीफ पाकिस्तान की धरती पर पहुंच जाएंगे. नवाज की पार्टी पीएमएलएन नवाज की घर वापसी पर शानदार जश्न ओ जलसे की तैयारी में जुटी हुई है. उधर आधे पाकिस्तानी कह रहे हैं कि लौटते ही उसे प्लेन से ही गिरफ्तार करो.

Nawaz Sharif, former Prime Minister of Pakistan, is about to return to Pakistan after 4 years of exile. Quoting Nawaz Sharif's party, it has been claimed that Nawaz Sharif will reach Pakistan on October 21. Nawaz's party PMLN is busy preparing for a grand celebration on Nawaz's homecoming. On the other hand, half of the Pakistanis are saying that arrest him from the plane itself as soon as he returns.

Advertisement
Advertisement