पाकिस्तान में नवाज शरीफ का परचम लहरा रहा है. करीब चौदह बरस बाद शरीफ के हाथों में लौटी है पाकिस्तान की सत्ता. गद्दी भी छिनी, देश निकाला भी मिला. लेकिन जम्हूरियत की जंग में शरीफ एक बार फिर हीरो हैं. अब तो जश्न भी शुरू हो चुके हैं, नवाज शरीफ आवाम का शुक्रिया भी अदा कर चुके हैं, बस चंद औपचारिकताओं का ही फासला है सत्ता से शरीफ का.