नेपाल के सेनाध्यक्ष रूकमांगुद कटवाल को बर्खास्त करने के मामले पर राष्ट्रपति राम बरन यारदव और प्रधानमंत्री प्रचंड के बीच ठन गई है. प्रचंड ने कटवाल को बर्खास्त कर दिया था जबकि यादव ने इसे नामंजूर कर दिया.