scorecardresearch
 
Advertisement

Nepal Plane Crash: बेटा होने की मन्नत हुई थी पूरी, पशुपतिनाथ के दर्शन कर लौटते वक्त गई जान

Nepal Plane Crash: बेटा होने की मन्नत हुई थी पूरी, पशुपतिनाथ के दर्शन कर लौटते वक्त गई जान

सोनू जायसवाल शराब की दुकान चलाते थे. उनके घर वालों के मुताबिक उनकी दो बेटियां हैं और उन्होंने पशुपतिनाथ से एक बेटे का आशीर्वाद मांगा था. छह महीने पहले घर में बेटे का जन्म हुआ तो उन्होंने काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन करने का निश्चिय किया. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.

Sonu Jaiswal used to run a liquor shop. According to his family members, he has two daughters and he had vowed that if he had a son he will visit the Pashupatinath temple. When his wish was fulfilled six months ago, he decided to visit the Pashupatinath in Kathmandu.

Advertisement
Advertisement