scorecardresearch
 
Advertisement

Nepal Plane Missing: नेपाल में विमान लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन में आई रुकावट, देखें आजतक पर ये एक्सक्लूसिव वीडियो

Nepal Plane Missing: नेपाल में विमान लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन में आई रुकावट, देखें आजतक पर ये एक्सक्लूसिव वीडियो

नेपाल में उड़ान भरते ही एक यात्री विमान लापता हो गया. विमान में कुल 22 लोग सवार थे. इनमें 4 भारतीय, दो विदेशी और 13 नेपाली नागरिक हैं. विमान ने पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरी, लेकिन आधे ही घंटे में एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इसका संपर्क टूट गया. विमान की तलाश में नेपाल सेना का एमआई-17 हेलीकॉप्टर जुटा है. लेकिन खराब मौसम के कारण रेस्क्यू के काम में रूकावट आ रही है. विमान तारा एयर का था. क्रू मेंबर्स में विमान के पायलट कैप्टन प्रभाकर प्रसाद घिमिरे, को-पायलट इतासा पोखरेल और एयर होस्टेस कास्मी थापा शामिल हैं. देखें ये वीडियो.

Tara Airlines plane has gone missing in Nepal. There were 22 people on this flight, in which there are 19 passengers and 3 crew members. This plane was going from Pokhara to Jomsom. The plane lost contact with ATC shortly after takeoff. There are 2 foreigners including 4 Indians in the plane. Army's MI-17 is searching for the missing plane, but due to bad weather search operation got affected. Watch this vide for detailed information.

Advertisement
Advertisement