scorecardresearch
 
Advertisement

कौन है दुनिया की Tallest body builder, जि‍सका Guinness Book में दर्ज हुआ नाम

कौन है दुनिया की Tallest body builder, जि‍सका Guinness Book में दर्ज हुआ नाम

नीदरलैंड की बॉडी बिल्डर ने दुनिया की सबसे लंबी महिला बॉडी बिल्डर होने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया है. 5 फीट और 11.92 इंच की इस महिला बॉडी बिल्डर का नाम है मारिया वेटेल (Maria Wattel). 41 साल की वेटेल ने महज 19 साल की उम्र में बॉडी बिल्डिंग की शुरुआत की थी और मार्च 2005 में बॉडी बिल्डिंग मुकाबलों में हिस्सा लेना शुरू किया था. हालांक‍ि बतौर मह‍िला बॉडी बिल्डर उनका ये सफर इतना आसान नहीं था. कई बार उन्हें अपने लंबे कद की वजह से ज्यादा ही लंबा बताया गया. ज्यादा जानकारी के ल‍िए देख‍िए ये वीड‍ियो. v

Advertisement
Advertisement