नीदरलैंड की बॉडी बिल्डर ने दुनिया की सबसे लंबी महिला बॉडी बिल्डर होने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया है. 5 फीट और 11.92 इंच की इस महिला बॉडी बिल्डर का नाम है मारिया वेटेल (Maria Wattel). 41 साल की वेटेल ने महज 19 साल की उम्र में बॉडी बिल्डिंग की शुरुआत की थी और मार्च 2005 में बॉडी बिल्डिंग मुकाबलों में हिस्सा लेना शुरू किया था. हालांकि बतौर महिला बॉडी बिल्डर उनका ये सफर इतना आसान नहीं था. कई बार उन्हें अपने लंबे कद की वजह से ज्यादा ही लंबा बताया गया. ज्यादा जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो. v