न्यूजर्सी के कोलोनिया में एक घर में अटानक आग लगने से अफरातफरी मच गई. दरअसल इस घर पर एक छोटा विमान क्रैश हो गया था. इसी से मकान में आग लग गई. सोशल मीडिया में जलते घर का ये वीडियो वायरल हुआ है. राहत की बात ये रही कि जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त मकान के भीतर कोई नहीं था. हालांकि हादसे में विमान के पायलट का क्या हुआ इसका पता नहीं चल पाया है. विमान के क्रैश होने की वजह का भी पता नहीं चला है.
A Cessna 414 airplane crashed into a suburban home in New Jersey on Tuesday, killing the pilot and sparking a house fire, authorities said. The Federal Aviation Administration and the National Transportation Safety Board are investigating the crash, which happened at 11 a.m. in Colonia in Middlesex County.