बॉस्टन धमाके और व्हाइट हाउस में जहरीली चिट्ठी भेजने के बाद अमेरिका के दुश्मनों ने ट्वीटर पर एक अफवाह फैलाई और सारी दुनिया में हड़कंप मच गया. एक इंटरनेशनल न्यूज ऐंजसी ने व्हाइट हाउस में धमाके और ओबामा के घायल होने की बात कही तो शेयर बाजार भी गोते लगा बैठे.