Russia-Ukraine War: यूक्रेन युद्ध के पहले दिन से ही रूस का एजेंडा क्लियर है. उसे यूक्रेन को अपनी शर्तों पर झुकाना है. रूस, यूक्रेन में एक ऐसी सरकार लाना चाहता है जिसका झुकाव पश्चिमी देशों की ओर ना हो. रूस ये भी चाहता है कि यूक्रेन नाटो देशों से दूरी बनाते हुए तटस्थ देश की भूमिका में रहे. इन्हीं शर्तों को मनवाने के लिए वो 24 फरवरी से लगातार बमबारी कर रहा है. शुरू के कुछ हफ्तों में वो कीव तक पहुंच गया था लेकिन धीरे-धीरे ये युद्ध समाप्ति की ओर जाता दिख रहा है. हलांकि इस दौरान यूक्रेन को काफी नुकसान हुआ लेकिन उसकी सेना ने रूस के लिए कीव जीतना मुश्किल बनाए रखा है. इस दौरान अब ये भी माना जा रहा है कि मारियुपोल बर्बाद होने के बाद अब डोनबास्क की बारी है.
Russia has destroyed many major cities of Ukraine including Lviv, Mariupol and capital Kyiv. Watch this video to know what will be the next target?