scorecardresearch
 
Advertisement

Shooting at New York Substation: महाशक्ति अमेरिका को दहलाने वाला कौन? देखें आजतक संवाददाता सविता पटेल की रिपोर्ट

Shooting at New York Substation: महाशक्ति अमेरिका को दहलाने वाला कौन? देखें आजतक संवाददाता सविता पटेल की रिपोर्ट

न्यूयॉर्क में मंगलवार सुबह को कई लोगों पर गोली चलाई गई है. ये घटना न्यूयॉर्क के Brooklyn सबवे स्टेशन पर हुई है. विदेशी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस फायरिंग में कई लोग जख्मी हुए हैं. New York City Fire Department के एक प्रवक्ता ने भी बताया है कि घटनास्थल पर कई लोगों को गोली लगी है.इस फायरिंग में 13 लोग घायल भी बताए गए हैं जिन्हें अस्पताल में एडमिट करवा दिया गया है. वहीं पुलिस की तरफ से मौके पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पूरे न्यूयॉर्क शहर में मेट्रो सेवा भी रोक दी गई है. देखें वीडियो...

A spokesman for the New York City Fire Department has also said that several people have been shot at the scene. 13 people have also been reported injured in this firing, and have been admitted to the hospital. At the same time, security has been increased on the spot by the police, and subway service has also been stopped throughout New York City.

Advertisement
Advertisement