scorecardresearch
 
Advertisement

New York Subway Attack: गोलियां बरसाकर भागा हमलावर, दोबारा कर सकता है अटैक!

New York Subway Attack: गोलियां बरसाकर भागा हमलावर, दोबारा कर सकता है अटैक!

न्यूयॉर्क में ताबड़तोड़ गोलियां चलीं और शहर खौफ से भर गया. बेहद खौफनाक मंजर था न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में 36 स्ट्रीट, सबवे प्लेटफॉर्म का. ये अमेरिका के सबसे बिजी सबवे में से एक है, जहां हमला हुआ. हमलावर ने गोलियां दागीं. देखते देखते भगदड़ मच गई. जख्मी हालत में कोई मेट्रो की बोगी में गिरा रहा तो कुछ लोग भागकर प्लेटफॉर्म पर निकले. शूटआउट के बाद पूरे न्यूयॉर्क में सबवे सर्विस रोक दी गई. FBI और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंचीं. पहले तो प्लेटफॉर्म पर हालात काबू में किया गया. उसके बाद पूछताछ और तफ्तीश का सिलसिला शुरू हुआ और फिर पुलिस ने खुलासा किया कि हमलावर कंस्ट्रक्शन वर्कर की ड्रेस में था और गैस मास्क भी पहना हुआ था.

Bullets were fired in New York. This incident shook the whole city. The attack took place at 36 Street, Subway Platform in Brooklyn, New York, one of America's busiest subways. The attacker fled after firing the bullets. After the interrogation and investigation police revealed that the attacker was dressed as a construction worker and was also wearing a gas mask.

Advertisement
Advertisement