scorecardresearch
 
Advertisement

New York Shootout: स्मोक बम छोड़ने के बाद हमलावर ने दागीं गोलियां, 10 लोग हुए जख्मी

New York Shootout: स्मोक बम छोड़ने के बाद हमलावर ने दागीं गोलियां, 10 लोग हुए जख्मी

एक बार फिर न्यूयॉर्क सहम गया. वहां सबवे और मेट्रो ट्रेन के अंदर हुई गोलीबारी में 10 लोग जख्मी हो गए. इस घटना की वजह से हड़कंप मच गया. गैस मास्क लगाए हमलावर ने गोलियां बरसाईं और फरार हो गया. अब तक उसका सुराग नहीं मिला है. 9/11 की घटना के बाद से भारी सुरक्षा इंतजामों के साये में रहने वाले न्यूयॉर्क शहर के लिए ये हमला बेहद खौफनाक था. इस शूटआउट ने सबको हैरान कर दिया. गैस मास्क में मौजूद हमलावर ने पहले स्मोक बम जैसे पदार्थ का इस्तेमाल किया. चश्मदीदों के मुताबिक उसने अपने बैग से डिब्बा निकाला और उसे खोलते ही मेट्रो में धुआं भरने लगा. तभी उसने गोलियां दागनी शुरू कर दी. फायरिंग में 10 लोग जख्मी हो गए.

The firing took place inside the subway and metro train in New York. The attacker was wearing a gas mask. According to eyewitnesses, he took out the box from his bag, and as soon as he opened it, smoke started filling the metro. Then he started firing bullets. 10 people were injured in the firing. Watch this report.

Advertisement
Advertisement