scorecardresearch
 
Advertisement

Afghan Child को मां जैसा प्यार देकर Viral हुई थी ये US Marine, Kabul Attack में हुई मौत

Afghan Child को मां जैसा प्यार देकर Viral हुई थी ये US Marine, Kabul Attack में हुई मौत

Afghanistan Capital Kabul में ISIS-Khorasan (ISIS-K) के Suicide Bomb Attack में मारे गए सभी 13 U Stroops की पहचान कर ली गई है जिसमें एक महिला मरीन भी शामिल है. मौत से ठीक पहले Nicole Gee की एक Photo ने खूब Viral हुई थी जिसमें वो एक Afghan Child को गोद में लेकर एक मां की तरह प्यार-दुलार करती हुई नजर आई थी. मौत से कुछ दिन पहले US Marine Nicole Gee उस flight में लोगों की एस्कॉर्टिंग करते हुए नजर आई थी जिसके जरिए लोगों ने Afghanistan छोड़ा था. Report के मुताबिक अगर blast नहीं होता तो अब तक Nicole Gee भी USA लौट चुकी होती लेकिन Kabul Airport पर हुए धमाके ने उनकी जान ले ली.

Advertisement
Advertisement